![राजधानी एक्सप्रेस में बेसुध सोए यात्री, आंख खुली तो लाखों का सामान गायब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/072fc85520d063a9f0635e7fd5238590.jpg)
राजधानी एक्सप्रेस में बेसुध सोए यात्री, आंख खुली तो लाखों का सामान गायब
बसों और ट्रेनों में अक्सर चोरी की वारदातें सुनने को मिलती हैं, लेकिन हाल ही में बेहद सुरक्षित मानी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में भी अब तक की सबसे बड़ी चोरी की घटना सामने आई है।