![उत्तरी सीरिया की मस्जिद पर हमला, 42 लोगों की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/802ff78120e87f7244eae6a04b312ac9.jpg)
उत्तरी सीरिया की मस्जिद पर हमला, 42 लोगों की मौत
उत्तरी सीरिया के एक गांव में स्थित मस्जिद पर हुए हवाई हमलों में 42 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने इस खबर की जानकारी दी।