![मुकेश अंबानी लगातार नौंवे साल भारत के सबसे धनाढ्य](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/824776288e9e91409ce03b17da679916.jpg)
मुकेश अंबानी लगातार नौंवे साल भारत के सबसे धनाढ्य
रिलायंस इंडस्टीज के प्रमुख मुकेश अंबानी को लगातार नौंवे साल भारत की सबसे धनी हस्ती आंका गया है और उसकी निवल संपत्ति बढ़कर 22.7 अरब डालर हो गई है। सनफार्मा के दिलीप सांघवी 16.9 अरब डालर संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं।