![कटप्पा समेत आठ के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/40c29eeb1f7b3130be74b13abb06c030.jpg)
कटप्पा समेत आठ के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फ़िल्म बाहुबली में कटप्पा का किरदार निभाने वाले अभिनेता सत्यराज समेत 8 लोगों के खिलाफ़ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है। ये वारंट कोर्ट के सामने पेश ना होने के कारण जारी किया गया है।