![लोगों ने सिर मुंड़ाकर किया शिवराज सरकार का विरोध, मेधा पाटकर रहीं मौजूद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a19f8dd6743af6c0feb66d3fd44b5134.jpg)
लोगों ने सिर मुंड़ाकर किया शिवराज सरकार का विरोध, मेधा पाटकर रहीं मौजूद
लोगों का आरोप है कि बांध के चलते बेघर हुए लोगों के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। विरोध प्रदर्शन में श्ाामिल एक व्यक्ति ने बताया कि ये सरकार शव के समान है, जो किसी की बात नहीं सुनती।