![ईपीएफ पर कर प्रस्ताव वापस लेने का फैसला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/39987f4032a363510588b5fa747d956f.jpg)
ईपीएफ पर कर प्रस्ताव वापस लेने का फैसला
बजट में ईपीएफ संबंधी प्रस्ताव को लेकर विभिन्न वर्गों की आलोचनाओं के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कर्मचारी भविष्य निधि से राशि निकालने पर कर लगाने के विवादास्पद प्रस्ताव को वापस लेने की घोषणा की।