![सानिया और हिंगिस चीन ओपन के फाइनल में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bb4b23f780fd3a52870b438c1b1f4664.jpg)
सानिया और हिंगिस चीन ओपन के फाइनल में
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी युगल जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस सत्र का आठवां युगल खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर पहुंची जब इस जोड़ी ने शुक्रवार को यहां चीन ओपन के महिला युगल के फाइनल में जगह बनाई।