![इंदौर: खुले में शौच के खिलाफ डिब्बा गैंग की अनूठी पहल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7733c621c1ac9b70c981ca660a4bd940.jpg)
इंदौर: खुले में शौच के खिलाफ डिब्बा गैंग की अनूठी पहल
केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चुने गए देश के पहले 20 शहरों में शामिल इंदौर को खुले में शौच के कलंक से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम ने रोको और टोको अभियान शुरू किया है। इस मुहिम के तहत डिब्बा गैंग नाम के विशेष दल बनाए गए हैं, जो खुले में शौच की बुरी प्रवृत्ति को अनूठे ढंग से मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।