!['राम मंदिर के लिए जेल क्या फांसी पर भी लटकने को तैयार हूं'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/57e02661f17e2af201dd92e15c178600.jpg)
'राम मंदिर के लिए जेल क्या फांसी पर भी लटकने को तैयार हूं'
केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा है वह राम मंदिर के लिए जेल क्या फांसी पर भी लटकने को तैयार हैं। भारती ने लखनऊ में शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुकाकात की और कहा कि योगी जी का सीएम बनना एक युग परिवर्तन है।