![बच्चों के खिलाफ हिंसा खत्म करने पर चर्चा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/930b5733c848f1013ed472e934ae0311.jpg)
बच्चों के खिलाफ हिंसा खत्म करने पर चर्चा
भारत, नेपाल और कई अन्य दक्षिण एशियाई देशों ने कल यहां होने वाली एसएआईईवीएसी की चौथी मंत्री स्तरीय बैठक से पहले बच्चों के खिलाफ हिंसा समाप्त करने के लिए रणनीति बनाने और प्राथमिकताओं को पहचानने पर चर्चा की।