![चीन में बारिश से भारी तबाही, 132 से ज्यादा की मौत, ढाई लाख लोग फंसे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/557cd4cba604a6b6b75d517ff4a820f6.jpg)
चीन में बारिश से भारी तबाही, 132 से ज्यादा की मौत, ढाई लाख लोग फंसे
चीन में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से 250 से अधिक लोगों के मरने की आशंका है। 132 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 120 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। वहीं मध्य हुबेई प्रांत में अब भी लगभग ढाई लाख लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं।