![रामगोपाल बोले, अखिलेश साइकिल से बड़े ब्रैंड](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c05d0fab4fd7a23524d1bbb81e0d71fe.jpg)
रामगोपाल बोले, अखिलेश साइकिल से बड़े ब्रैंड
समाजवादी पार्टी के दोनों खेमों की ओर से साइकल चुनाव चिह्न पर दावेदारी जताए जाने के बीच रविवार को रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि साइकल से बड़ा ब्रैंड अखिलेश हैं। उन्होंने कहा कि साइकल चुनाव चिह्न मिलने, न मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ता।