![‘अल्पसंख्यकों के आक्रोश की वजहें समझनी जरूरी’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c6909ed97016dedfa04275e138f2be89.jpg)
‘अल्पसंख्यकों के आक्रोश की वजहें समझनी जरूरी’
सरहद पार से आती है सदा कि सलामत रहे वतन। किसी भी तरह की आतंकवादी वारदात की तपिश कैसे लंदन में सक्रिय संगठनों तक पहुंच रही है, इसका अंदाजा लंदन में सक्रिय बिटिश ऑर्गनाइजेशन फॉर पीपुल ऑफ एशियन ओरिजिन (बोपा) के देवेंद्र प्रसाद से बातचीत में होता है