![गंगा-जमुनी तहजीब बयां करते महरौली के पत्थर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6b6e1c84f08b57e3c6dbbddf107719f1.jpg)
गंगा-जमुनी तहजीब बयां करते महरौली के पत्थर
एक गिरजाघर है जो मंदिर सा दिखता है... और मस्जिद सा भी। एक त्यौहार है जो मुगलों के दौर से चला आ रहा है... जी हां , महरौली का हर पत्थर कुछ बोलता है और हिंदुस्तान की नायाब गंगा-जमुनी तहजीब के तराने सुनाता है।