![ईडी ने जगनमोहन रेड्डी की तकरीबन 148 करोड़ की संपत्ति कुर्क की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6d39b97e476f9c5568fd8cca8736e742.jpg)
ईडी ने जगनमोहन रेड्डी की तकरीबन 148 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
सीबीआई द्वारा 2004 में दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर ईडी ने इसकी जांच शुरू की थी। प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत की गई जांच में पता चला कि प्रसाद ने जगनमोहन रेड्डी को अलग-अलग कंपनियों में निवेश के रूप में 779.50 करोड़ रुपए की रिश्वत दी।