 
 
                                    रिलायंस जियो के 'समर ऑफर' पर ट्राई की रोक, नए ग्राहकों को झटका
										    भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो से अपनी 303 रुपये के न्यूनतम भुगतान के जरिये असीमित डाटा इस्तेमाल और मुफ्त कॉल की पेशकश को वापस लेने का निर्देश्ा दिया है।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
			 
                     
                    