![कर देनदारी से बचने का दौर अब समाप्तः सीबीडीटी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dc7f25eec8217f7529fa73f1e9ded7d3.jpg)
कर देनदारी से बचने का दौर अब समाप्तः सीबीडीटी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की चेयरपर्सन अनीता कपूर ने आगाह करते हुए गुरुवार को कहा कि कर देनदारी से बचने का समय अब बीत चुका। जो लोग अपने कारोबारी ढांचे के सहारे अपनी कर देनदारी को कम से कम रखने का प्रयास करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।