जाट आरक्षण के मुखर विरोधी रहे भाजपा सांसद राजकुमार सैनी पर आज कुरुक्षेत्र में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पांच युवकों ने स्याही फेंकी और उन्हें थप्पड़ मारा।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। उन्होंने राव के काम को बेमिसाल बताते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और पूर्व की सरकारों ने राव के साथ न्याय नहीं किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर जनता को अच्छे दिनों के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की समाजवादी सरकार की योजनाएं केंद्र की योजनाओं से बेहतर हैं। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा को अपनी केंद्र की सरकार और राज्य की सपा सरकार की योजनाओं की तुलना करने की चुनौती भी दे डाली।
छत्तीसगढ़ के भाजपा शासन में मंत्री के बेटे ने नाच गाने का आयोजन किया। जिसमें मंत्री के बेटे ने नाच गान करने वाली लड़कियों के साथ खूब ठुमके लगाए और नोट बरसाए। क्षेत्र के थानेदार भी इस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने भी नोट बरसाए और ठुमके लगाए। बाद मेंं मामलेे को तूल पकड़ता देख आनन-फानन में थानेदार को लाइन अटैच कर दिया गया। लेकिन मंत्री के बेटे पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।
देश में भले ही जोर-शोर से कहा जा रहा हो कि हर तरफ विकास हो रहा है लेकिन विश्व मंंच में भारत की स्थिति कोई बेहतर नहीं कही जा सकती। वाशिंगटन स्थित इंटरनेशनल फूड पालिसी रिसर्च इंस्टिच्यूट (आईएफपीआरआई) की एक रिपोर्ट में भारत भूखे देशों की सूची में शुुमार है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सेना बोलती नहीं बल्कि पराक्रम दिखाती है। पीएम ने भाेपाल में शौर्य स्मारक के अनावरण समारोह में अपने भाषण की शुरुआत 'शहीदों अमर रहो' और 'वंदे मातरम' के उद्घोष के साथ की। उन्होंने कहा कि ''मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आकर सैनिकों के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित करने का मौका मिला।
कन्नूर के पिनारेई में अपने 25 वर्षीय कार्यकर्ता की निर्मम हत्या के खिलाफ भाजपा द्वारा बुलाई गई 12 घंटे की राज्यव्यापी हड़ताल गुरुवार सुबह शुरू हो गई, जिसके चलते बसें और आॅटोरिक्शा सड़कों से नदारद रहे। शुरूआती रिपोर्टों में कहा गया कि राजनीतिक रूप से संवेदनशील उत्तरी जिले कन्नूर समेत राज्य के किसी भी हिस्से में किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। कन्नूर में बड़ी संख्या में पुलिसबल गश्त कर रहा है। केरल के मुख्यमंत्राी पिनारेई विजयन के गृहनगर में बुधवार को भाजपा के कार्यकर्ता रेमिथ की हत्या कर दी गई थी। उसकी हत्या कन्नूर जिले के पथिरियाड में छह सदस्यों वाले एक गिरोह द्वारा माकपा के कार्यकर्ता और दुकान पर काम करने वाले मोहनन :40: की हत्या के 48 घंटे के भीतर कर दी गई थी।
मध्यप्रदेश सरकार ने इंदौर में होने जा रहेे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए योग गुरु बाबा रामदेव को आमंत्रित किया है। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बाबा रामदेव से दिल्ली में मुलाकात के दौरान 22-23 अक्टूबर को इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने का विधिवत निमंत्रण दिया है।
केंद्र की एनडीए सरकार ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की है उससे भाजपा को बड़ा राजनीतिक फायदा मिलने की उम्मीद है। एक न्यूज चैनल के ओपीनियन पोल के मुताबिक अगर अभी यूपी में चुनाव हुए तो भाजपा सीटों के मामले में सबसे बड़े दल के रुप में सामने आ सकती है।
केंद्र और महाराष्ट्र की सत्ता में एकसाथ होने के बावजूद भाजपा और शिवसेना के बीच टकराव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में मुंबई महानगर के उपनगर मुलुंड में विजयादशमी पर शिवसेना और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर भिड़ंंत देखने काेे मिली। मुलंड में भाजपा सांसद किरीट सोमैया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बाधा पहुंचाई।