कनाडा के 69 वर्षीय जज अपने करियर की सबसे बड़ी गलती उस समय कर बैठे, जब वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हैट पहनकर कोर्ट पहुंचे। इस घटना के बाद जज को 30 दिन तक के लिए बिना वेतन सस्पेंरड कर दिया गया।
वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने आचरेकर सर को बधाई देते हुए कहा, "हैप्पी टीचर्स डे! आपने मुझे जीवन में जो पाठ सिखाए वो मेरे लिए हमेशा मददगार साबित हुए। एक ऐसा वाकया साझा कर रहा हूं। जिसने मेरी जिंदगी बदल दी।"