![सुप्रीम कोर्ट की रोक से मृत्यु दंड पर बहस तेज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7937cf76d8dafbee5c60c3d1a87b11e7.jpg)
सुप्रीम कोर्ट की रोक से मृत्यु दंड पर बहस तेज
सर्वोच्च न्यायालय ने आज शबनम और उसके प्रेमी को दी गई फांसी की सजा पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही एक बार फिर मृत्य दंड पर बहस तेज हो गई है। इस बहस में में एशियन सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स की नई रिपोर्ट –भारतः अंतःकरण के नाम पर मौत (इंडियाः डेथ इन द नेम ऑफ कॉन्सिएंस) ने नई रोशनी डाली है। इस रिपोर्ट ने समाज के विवेक या अंतःकरण के नाम पर दिए गए मृत्यु दंड के पीछे के विरोधाभास, कानूनी मानदंड़ों के ह्रास को बेबाकी से सामने रखा है।