![प. बंगाल: गो तस्करी के शक में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c48bb1321e69ea6063d755d0b1f28283.jpg)
प. बंगाल: गो तस्करी के शक में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या
समाचार एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि घटना जलपाईगुड़ी के बरहोरिया गांव के पास हुई। भीड़ ने तड़के उन्हें रोक लिया और गाड़ी से उतारकर जमकर पीटा। इस दौरान अनवर हुसैन और हाफिजुल शेख की मौत हो गई। लोगों ने गायों को लेकर जा रहे पिकअप वैन में भी तोड़फोड़ की।