चीन ने बुधवार को अरूणाचल प्रदेश की 6 जगहों के लिये मानकीकृत आधिकारिक नामों का ऐलान किया और उकसावे वाले इस कदम को वैध बताया। चीन ने इस सीमावर्ती राज्य में दलाई लामा के दौरे का भारत से कड़ा विरोध जताने के कुछ दिनों बाद यह कदम उठाया है।
चीन के सरकारी मीडिया ने गुरुवार को कहा कि अगर भारत दलाई लामा को अरूणाचल प्रदेश की यात्रा करने की अनुमति देता है तो चीन को भी ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए।
दलाई लामा के अरूणाचल प्रदेश के दौरे पर उपजे विवाद के बीच भारत ने मंगलवार को चीन से कहा कि वह उसके अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करे। भारत ने कहा कि वह चीन नीति का सम्मान करता है और चीन से भी इसी तरह की उम्मीद रखता है।
चीन ने मंगलवार को दलाई लामा पर उनके इस व्यंग्यात्मक टिप्पणी को लेकर निशाना साधा कि चीन के कट्टरपंथियों के मस्तिष्क का एक हिस्सा गायब है। चीन ने कहा कि तिब्बती आध्यात्मिक गुरू बहुरूपिया हैं।