यूपी में बिजनौर के मंडावर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शहजोर सिंह मलिक की शुक्रवार देर शाम कुछ अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। बदमाशों ने एसआई के शव को सड़क किनारे फेंक दिया और उनकी पिस्टल लेकर फरार हो गए।
फिल्मकार संजय लीला भंसाली पर राजपूत समुदाय के एक समूह ने कथित रूप से हमला किया और उनकी फिल्म पद्मावती की शूटिंग को राजस्थान के जयगढ़ किले में रोक दिया। इन कार्यकर्ताओं ने फिल्म में गलत तथ्य दिखाने का आरोप लगाते हुए फिल्म सेट पर तोड़फोड़ करने का प्रयास किया।