![कश्मीर: पेलट गन के प्रयोग पर हाई कोर्ट ने राज्य और केंद्र से मांगा जवाब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/70f503c77e2c34a2cf4d5d9bed576a52.jpg)
कश्मीर: पेलट गन के प्रयोग पर हाई कोर्ट ने राज्य और केंद्र से मांगा जवाब
जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय ने घाटी में भीड़ नियंत्रण के लिए पेलट गन के इस्तेमाल पर पाबंदी की मांग वाली एक याचिका पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।