![आमिर का सपना, महाराष्ट्र को 5 साल मेंं सूखा मुक्त करेंगे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/067fccaf3e59621e48faf30f3617d43d.jpg)
आमिर का सपना, महाराष्ट्र को 5 साल मेंं सूखा मुक्त करेंगे
बाॅलीवुड अभिनेता आमिर खान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि महाराष्ट्र में पांच साल के भीतर पानी की कमी की समस्या सुलझाना उनका सपना है। उन्होंने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे महाराष्ट्र में पानी की किल्लत की समस्या दूर हो।