![हाईकोर्ट से नहीं मिली कुमार विश्वास को राहत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ea03e226b65632d9948fc84fced6c4d7.jpg)
हाईकोर्ट से नहीं मिली कुमार विश्वास को राहत
आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास को दिल्ली हाईकोर्ट ने झटका दिया है। हाईकोर्ट ने दिल्ली महिला आयोग के उन नोटिसों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है जो आयोग ने एक महिला को बदनाम करने के मामले में पेशी के लिए विश्वास को भेजे थे।