![नोटबंदी से तमतमायी ममता बोलीं, मोदी को राजनीति से हटाकर रहूंगी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/85fe944af1420a8b58c05ec965994d68.jpg)
नोटबंदी से तमतमायी ममता बोलीं, मोदी को राजनीति से हटाकर रहूंगी
पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के कदम से देश मेंं सबसे ज्यादा लगता है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खफा हैं। उन्होंने नोटबंदी पर सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि वह पीएम मोदी को भारतीय राजनीति से हटाकर रहेंगी।