![पद्मनाभस्वामी मंदिर में महिलाओं के लिए ड्रेस कोड](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/251ad4a04309a1a5dd34929f7da64e38.jpg)
पद्मनाभस्वामी मंदिर में महिलाओं के लिए ड्रेस कोड
कुछ दिनों पहले भले ही महिलाओं ने हाजी अली दरगाह और त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जाने की अनुमति प्राप्त कर ली हो लेकिन कई मंदिरों में उनके जाने की राह लंबी है। आज केरल हाईकोर्ट ने पद्मनाभस्वामी मंदिर में महिलाओं के लिए ड्रेस कोड को जारी रखा है।