![वैष्णो देवी मंदिर के निकट त्रिकूटा पहाड़ियों के जंगल में भयंकर आग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d631fab238b2f13c34727cb2e3234801.jpg)
वैष्णो देवी मंदिर के निकट त्रिकूटा पहाड़ियों के जंगल में भयंकर आग
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर की त्रिकूटा पहाड़ियों के जंगलों में मंगलवार को भयंकर आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए बुधवार को वायुसेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टरों को लगाया गया। त्रिकूटा पहाड़ियों पर ही माता वैष्णो देवी का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है।