![ओबामा को पीछे कर सोशल मीडिया के सरताज होंगे पीएम मोदी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f75c190a0024edd6ae08df6be2837248.jpg)
ओबामा को पीछे कर सोशल मीडिया के सरताज होंगे पीएम मोदी
सोशल मीडिया पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद यदि किसी को सबसे अधिक फॉलो किया जाता है, तो वो है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। मोदी अभी कम से कम तीन साल और इस पद पर बने रहेंगे जबकि ओबामा का कार्यकाल अागामी छह माह में खतम होने वाला है।