![सीबीआई की कार्रवाई पर एनडीटीवी ने दिया जवाब, कहा आयकर विभाग को शर्म आनी चाहिए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/78497ecced177b499d2b3beb1f6dac74.jpg)
सीबीआई की कार्रवाई पर एनडीटीवी ने दिया जवाब, कहा आयकर विभाग को शर्म आनी चाहिए
एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय पर सीबीआई की छापेमारी को एनडीटीवी ने अन्यायपूर्ण करार दिया है। इस मसले पर मीडिया जगत के लोग एनडीटीवी के समर्थन और विरोध दोनों में बंटे दिखाई दिए। अब चैनल ने सरकार को छह बिंदुओं का जवाब दिया है।