आईपीएल-8 की खिताबी दौड़ में सबसे पीछे चल रही किंग्स इलेवन पंजाब ने आज कोलकाता नाइटराइटर्स के खिलाफ टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट पर 183 रन बनाए लेकिन किस्मत उसे फिर धोखा दे गई। एंड्रयू रसेल ने 21 गेंदों पर ही 51 रन बनाकर पंजाब के मंसूबे पर पानी फेर दिया। कोलकाता की टीम एक गेंद रहते एक विकेट से जीतने में सफल रही।
सीबीआई की विशेष अदालत ने सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामलों में गुजरात पुलिस के अधिकारी अभय चूडास्मा को आरोपमुक्त कर दिया है। अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ अभियोजन लायक कोई सबूत नहीं हैं। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एमबी गोसावी ने चूडास्मा को आरोपमुक्त करने का फैसला सुनाया।