![CAG का खुलासा- भारतीय सेना के पास लड़ने के लिए बचा सिर्फ दस दिन का गोला बारूद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9b5a714979312010d2c907aaf0176e3b.jpg)
CAG का खुलासा- भारतीय सेना के पास लड़ने के लिए बचा सिर्फ दस दिन का गोला बारूद
चीन और पाकिस्तान सीमा पर चल रहे तनाव के बीच चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है। कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के पास लंबे समय तक युद्ध के लिए पर्याप्त गोला-बारूद नहीं है। कैग ने सेना के पास गोला-बारूद की कमी होने की रिपोर्ट संसद में प्रस्तुत की है।