![राजनीति फायदे के लिए सेना के इस्तेमाल का समर्थन नहीं कर सकता : राहुल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1566b96b7ef70224282ed39c50a5daed.jpg)
राजनीति फायदे के लिए सेना के इस्तेमाल का समर्थन नहीं कर सकता : राहुल
सर्जिकल हमलों पर अपनी दलाली संबंधी टिप्पणी पर आलोचनाओं का सामना कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि वह सुस्पष्ट रूप से सैन्य कार्रवाई का समर्थन करते हैं लेकिन भाजपा के चुनावी पोस्टरों और प्रचार में सेना के इस्तेमाल के सख्त खिलाफ हैं।