![सेना ने एक ब्रिगेड भेज दक्षिण कश्मीर में शुरू किया ऑपरेशन काम डाउन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/94446e5640f6ee5ee874e7988d11fc86.jpg)
सेना ने एक ब्रिगेड भेज दक्षिण कश्मीर में शुरू किया ऑपरेशन काम डाउन
कश्मीर घाटी में जारी उथल-पुथल के बीच भारतीय थलसेना ने अपनी एक पूरी ब्रिगेड ही दक्षिण कश्मीर में भेज दी है। आतंकवादियों के सफाये और प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन काम डाउन के तहत थलसेना ने यह ब्रिगेड भेजी है।