![केजरीवाल का ड्रामा में, हमारा शासन में यकीन: किरण रिजिजू](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/127dbc0bb4c44199de9c4bce8d282f5c.jpg)
केजरीवाल का ड्रामा में, हमारा शासन में यकीन: किरण रिजिजू
केंद्र सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर पलटवार किया है। केजरीवाल के हमले के एक दिन बाद ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने आज कहा कि आप नेता बस ड्रामा चाहते हैं जबकि राजग सरकार शासन में यकीन करती है।