![आदमी के गुस्से का शिकार होते हाथी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bca6018118a98394eb4f1c29769717a2.jpg)
आदमी के गुस्से का शिकार होते हाथी
असम में आदमी और हाथी के बीच का संघर्ष भयावह होता जा रहा है। इसमें तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत है। भोजन की तलाश में हाथी आबादी के आसपास घूम रहे हैं, खेतों में लगी फसलों को तबाह कर रहे हैं, राह में आने वाले घरों को बर्बाद कर रहे हैं और आदमी के गुस्से का शिकार हो रहे हैं।