!['रीयल एस्टेट पर नया कानून अपनाने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बना'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4e2e84a13ec1a0401b2b661ca6cec21e.jpg)
'रीयल एस्टेट पर नया कानून अपनाने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बना'
मशहूर बैंकर दीपक पारेख ने कहा है कि कि महाराष्ट्र नया आरआईआरए :रीयल एस्टेट विनियमन अधिनियम: अपनाने वाला पहला राज्य बन गया है जो अगले महीने प्रभाव में आ जाएगा। नया कानून मकान खरीददारों को बिल्डरों के हाथों किसी भी शोषण से बचाएगा।