![आरबीआई जारी करेगा 20, 50 के नए नोट, इस मूल्य के पुराने नोट भी चलेंगे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ce7a0edd3c1ad6e0e811a5d585803db2.jpg)
आरबीआई जारी करेगा 20, 50 के नए नोट, इस मूल्य के पुराने नोट भी चलेंगे
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज कहा कि वह 20 रुपये और 50 रुपये मूल्य के नए नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इन नए नोटों में संख्याओं के खानों में संख्याओं का आकार क्रमागत तरीके से बड़ा होगा।