![माल्या के 'अच्छे दिन', एसबीआई नेे किंगफिशर को दिए कर्ज को डूबा माना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3b36a2fa586f405ca4b89496766e7ace.jpg)
माल्या के 'अच्छे दिन', एसबीआई नेे किंगफिशर को दिए कर्ज को डूबा माना
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने विजय माल्या की बंद हो चुकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइन्स को दिए 1,200 करोड़ रुपये की उधारी को डूबा मान लिया है। बैंक ने इस तरह इस रकम को अपनी बही के बट्टे खाते (वह कर्ज़, जिसकी वसूली संभव न हो) में दर्ज कर लिया है।