![सानिया मिर्जा और बिग बी सहित कई स्टार्स ने की क्रिकेटर मिताली की तारीफ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/789dfa303080e25c28b9c7328ca04e19.jpg)
सानिया मिर्जा और बिग बी सहित कई स्टार्स ने की क्रिकेटर मिताली की तारीफ
इंग्लैंड में होने वाले चौथे आईसीसी महिला विश्व कप से पहले भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज एक रिपोर्टर के लिंग भेदभाव के सवाल पर भड़क उठीं और उन्होंने रिपोर्टर को कुछ ऐसा जवाब दिया जिससे उनकी काफी तारीफ हो रही है।