![यूपी में बेटी के जन्म पर ‘भाग्यलक्ष्मी योजना’ का तोहफा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c8098f1b2c96b7627afa0199c7b08f87.jpg)
यूपी में बेटी के जन्म पर ‘भाग्यलक्ष्मी योजना’ का तोहफा
रातो रात बड़े फैसले लेने लिए वाले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज एक और बड़े फैसले की घोषणा की है। योगी सरकार ने कहा कि वह अब भाग्यलक्ष्मी योजना की शुरूआत करेंगे। इसके तहत सरकार गरीब परिवारों में बेटी के जन्म होने पर 50 हज़ार रुपये का बॉन्ड देगी और बेटी को जन्म देने वाली मां को भी 5100 रुपए दिए जाएंगे। यूपी सरकार के महिला कल्याण विभाग ने इस योजना को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है।