![वाजपेयी को बांग्लादेश का मुक्ति संग्राम सम्मान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f193ce9f02ff6f42527d012049cdb935.jpg)
वाजपेयी को बांग्लादेश का मुक्ति संग्राम सम्मान
अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से सम्मान ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हम सब भारतीयों के लिए गर्व का दिन है। अगर अटलजी का स्वास्थ्य ठीक होता और वह यहां मौजूद होते तब यह अवसर कुछ अलग ही होता।