![शमी का चौथे टेस्ट में खेलना संदिग्ध](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/32df80808282a5ed50634f3728842ea9.jpg)
शमी का चौथे टेस्ट में खेलना संदिग्ध
घुटने में सूजन से जूझ रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू हो रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शमी के खेलने के बारे में फैसला आज शाम को लिया जायेगा।