![शैंपू, साबुन के बाद अब आएगा पतंजलि पनीर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d94b663ffa53f4588d59d69ec520323f.jpg)
शैंपू, साबुन के बाद अब आएगा पतंजलि पनीर
अगर करनाल के राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान (एनडीआरआई) के साथ सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही पतंजलि दूर और पनीर बाजार में आ सकता है। बाबा रामदेव जब ग्रेजुएट्स असोसिएशन के सहयोग से आयोजित भारतीय दुग्ध एवं खाद्य क्षेत्र में की चुनौतियों पर सेमिनार में हरियाणा आए थे।