सपा में कलह के बाद भी भाजपा को यूपी का सिंहासन मिलना मुश्किल
यूपी असेंबली इलेक्शन-2017 के लिए सीएसडीएस और एबीपी न्यूज ने ओपियन पोल जारी किया है। नोटबंदी और सपा में झगड़े के दौरान 5 से 17 दिसंबर के बीच 65 विधानसभा क्षेत्रों में 5000 से ज्यादा लोगों से राय ली गई। इसके मुताबिक सपा में कलह के बाद भी यूपी में भाजपा के जीतने के आसार कम ही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जनता के बीच दबदबा बरकरार है।