![असमंजसः पति की नौकरी गंवाए या आठ माह का गर्भ गिराए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5523df0b5414bce4f39c79c5d5ebbaf2.jpg)
असमंजसः पति की नौकरी गंवाए या आठ माह का गर्भ गिराए
चीन में एक महिला अपने पति की नौकरी बचाने की खातिर आठ माह का गर्भ गिराने की गैरकानूनी पहल पर विचार कर रही है। दरअसल आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे चीन में छंटनी का दौर चल रहा है और वहां शहरी क्षेत्र में सिर्फ एक बच्चे को ही जन्म देने का कानून है।