![हालात बदतर, पानी की कमी वाले देशों में शामिल हो सकता है भारत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/533fc30e4b435f261ea2064522532277.jpg)
हालात बदतर, पानी की कमी वाले देशों में शामिल हो सकता है भारत
भारत आने वाले दिनों में पानी की गंभीर समस्या का सामना करने के कगार पर है। देश में इस समय पानी की उपलब्धता का जो हाल है उस पर केंद्रीय जल ससाधन मंत्री उमा भारती का कहना है कि भारत दुनिया के पानी की कमी वाले देशों में शुमार होने के बिल्कुल करीब है।