![बेलआउट की शर्तों को ग्रीस ने नकारा, शेयर बाजारों में खलबली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/265b777743d671762f45f078bd4e07e7.jpg)
बेलआउट की शर्तों को ग्रीस ने नकारा, शेयर बाजारों में खलबली
यूनान की जनता ने अंतरराष्ट्रीय अार्थिक मदद (बेलआउट पैकेज) की शर्तों को जनमत संग्रह में जोरदार तरीके से ठुकरा दिया है। इसके साथ ही यूनान और यूरोप की साझा मुद्रा के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। बेलआउट पैकेज के बदले खर्चों में कटौती की शर्तों को यूनान के 61 फीसदी लोगों ने 'ना' पर मुहर लगाकर नकार दिया। इस फैसले के बाद यूनान के यूरोजोन से बाहर होने की आशंका बढ़ गई है। बेलआउट पैकेज की शर्तों के खारिज होने का सीधा मतलब है कि आईएमएफ और यूरोपीय संघ से कर्ज के लिए चल रही यूनान की वार्ता को झटका लगेगा।