![अब आसमान में भी चलेगा व्हॉट्स ऐप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0959fecd238901ff4a3ca66dcb919e47.jpg)
अब आसमान में भी चलेगा व्हॉट्स ऐप
अगले कुछ महीनों में केंद्र सरकार हवा में उड़ने वाले यात्रियों यानी हवाई जहाज में ईमेल और व्हॉट्स ऐप देखने की आजादी देना शुरू करने वाली है। सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल के अगस्त अंत तक हवाई जहाज में इन फ्लाइट इंटरनेट सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।